रनिया में विद्यानंदन प्ले पार्क का उदघाटन
सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को रनिया के गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित विद्यानंदन प्ले पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सुदूर क्षेत्रों के...

रनिया, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को रनिया के गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित विद्यानंदन प्ले पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय को एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान बताते हुए कहा कि यह सुदूर क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। सांसद ने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों के परिश्रम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय के विकास में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खां सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।