Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar Vacancy 2023: SSC MTS Recruitment Final vacancies list out 1773 posts to be filled

SSC MTS : अच्छी खबर, एक बार फिर बढ़ी एमटीएस हवलदार भर्ती की वैकेंसी, देखें पदों का लेटेस्ट ब्योरा

SSC MTS, Havaldar Vacancy 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के पदों में इजाफा किया गया है। अब 1762 की बजाय 1773 पदों पर भर्ती होगी। एमटीएस के 11 पद बढ़े हैं। हवलदार के पद जस के तस हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 12:55 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS, Havaldar Vacancy 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर एमटीएस हवलदार के पदों में इजाफा किया गया है। अब 1762 की बजाय 1773 पदों पर भर्ती होगी। यानी 11 पद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 204 वैकेंसी बढ़ाते हुए पदों की संख्या 1558 से 1762 कर दी गई थी। एमटीएस के पहले 1366 पद थे जबकि अब ये बढ़ाकर 1377 हो गए हैं। इनमें एज ग्रुप (18-25) के 1171 और एज ग्रुप 18-27 के 206 पद हैं। हवलदार के पदों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 171 पद अनारक्षित हैं। 59 ओबीसी, 41 एससी और 86 एसटी व 39 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 

एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या होगा वेतनमान 
एमटीएस सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
हवलदार सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

जल्द जारी होगा एमटीएस का रिजल्ट
एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में 4380 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। एमटीएस हवलदार के पदों  के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी। 

जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी पास करने में असफल रहे होंगे, वे हवलदार भर्ती से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, यदि ऐसे उम्मीदवार एमटीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस पद के लिए वैध रहेगी। दोनों पदों का अंतिम परिणाम हवलदार पद के लिए पीईटी/पीएसटी ( नवंबर अंत में संपन्न हो चुके हैं) के पूरा होने के बाद एक साथ घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें