Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc mts havaldar recruitment 2024 27 june apply Amazing craze 26 lakh applications for 1773 posts in 2023 sarkari naukari

इस SSC एग्जाम का गजब क्रेज, 2023 में 1773 पदों के लिए 26 लाख आए थे आवेदन, कल आएगा 2024 के लिए नोटिफिकेशन

ssc mts havaldar recruitment 2024: एसएससी मल्टी टास्किंग भर्ती (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 05:38 AM
share Share
Follow Us on

एसएससी मल्टी टास्किंग भर्ती (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन कल 27 जून 2024, गुरुवार से शरू होने वाले हैं। इस भर्ती का उम्मीदवारों में गजब का क्रेज है। पिछले साल आवेदन की बात करें तो मात्र 1773 पदों पर भर्ती के लिए 26 लाख ने आवेदन किया था। अकेले यूपी और बिहार से 7,99,504 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। देखा जाए तो एक पद के लिए तकरीबन 1500 उम्मीदवार दावेदार थे। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें 10वीं क्लास पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कब से कब तक कर सकेंगे आ‌वेदन
इस साल एमटीएस 2024 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार नोटिफिकेशन जारी होने में थोड़ी देरी हो गई है। पहले रहा जा रहा था कि 7 मई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा, कैलेंडर में यह भी कहा गया था कि एसएससी एमटीएस एग्जाम tier टेस्ट जुलाई अगस्त में होगा, लेकिन अब नोटिफिकेशन 27 जून यानी कल जारी किया जाएगा और नवंबर या दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है। एक बार नोटिफिकेशन आने के बाद उम्मीदवार  ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन जारी होने पर पर पदों की संख्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी होगी।

किन पदों पर होती है नियुक्ति
एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।
 

वलदार पद के लिए चयन प्रकिया (पिछली बार की भर्ती के आधार पर)
 -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.
- महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।
- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें