Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Board 8th 12th Result 2024: Punjab Board 8th 12th results today see latest updates

Punjab Board 8th, 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड 8वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, देखिए पास प्रतिशत

Punjab Board Result 2024: पंजाब बोर्ड की ओर से कक्षा 8 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। पंजाब बोर्ड की हायर सेकंडरी परीक्षा में करीब 3 लाख छात्रों ने भाग लिया

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 05:24 PM
share Share

Punjab Board 8th, 12th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओेर से पीएसईबी कक्षा 8 और कक्षा 12 का रिजल्ट आज, 30 अप्रैल को जारी कर दिया गया। पजांब बोर्ड इंटर परीक्षा में 284452 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें 264662 छात्र पास हुए हैं। यानी कुल 93.04 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। पंजाब बोर्ड के अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाके के पास प्रतिशत में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला। पंजाब बोर्ड इंटर में ग्रामीण इलाकों में कुल 92.73 फीसदी छात्र सफल हुए हैं वहीं शहरी इलाकों में कुल 92.57 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं सरकार स्कूलों में छात्रों की सफलता प्रतिशित 92.57 फीसदी रही। जबकि गैर सरकारी स्कूलों में सफलता प्रतिशत 94.63 फीसदी और ऐडेड स्कूलों का सफलता प्रतिशत 91.86 फीसदी रहा। पंजाब बोर्ड कक्षा 8 में कुल 286987 छात्र सफल हुए हैं। 4641 को रीअपीयर की श्रेणी में रखा गया है जबकि 289 छात्रों का रिजल्ट रोका गया है। पंजाब बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

पीएसईबी पंजाब बोर्ड में इस साल कक्षा 8 की परीक्षा 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। पंजाब बोर्ड 12वीं की इस परीक्षा में करीब 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

इन आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे पंजाब बोर्ड का रिजल्ट:
- पीएसईबी की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Results पर क्लिक करें और अपनी कक्षा सेलेक्ट करें।
- लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि की सूचना दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं और अपना रिजल्ट चेक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके रख लें और इसे प्रिंटआउट भी करा लें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें