NIOS DElEd Result Card 2019 : एनआईओएस भेजने लगा डीएलएड का रिजल्ट कार्ड
NIOS DElEd Result Card 2019 : एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) की ओर से डीएलएड का रिजल्ट कार्ड बुधवार से जिला शिक्षा कार्यालय में भेजना शुरू कर दिया है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय...
NIOS DElEd Result Card 2019 : एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) की ओर से डीएलएड का रिजल्ट कार्ड बुधवार से जिला शिक्षा कार्यालय में भेजना शुरू कर दिया है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय में 21 अगस्त को भेज दिया गया। जबकि अन्य जिलों में इसे 26 अगस्त तक भेज दिया जायेगा। एनआईओएस पटना क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमप्रीत सिंह ने बताया कि सभी रिजल्ट कार्ड डीईओ कार्यालय भेजी जायेगी। यहां से सभी स्टडी सेंटर को भेजा जायेगा। शिक्षक अपना डीएलएड का रिजल्ट कार्ड स्टडी सेंटर से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्टडी सेंटर का अलग-अलग पैकेट बनाया गया है। इससे शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड देने में आसानी होगी। रिजल्ट कार्ड नि:शुल्क दिये जायेंगे। ज्ञात हो कि एनआईओएस ने डीएलएड का परीक्षाफल 22 मई को जारी किया था। सूबे के दो लाख 17 हजार 170 शिक्षक इसमें उत्तीर्ण हुए हैं।
छठे चरण के नियोजन में कर सकेंगे आवेदन
TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि जो शिक्षक एक से पांचवी में अभी पढ़ा रहे हैं, वो अब रिजल्ट कार्ड के मिलने से छठीं से आठवीं तक आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। ऐसे 35 हजार शिक्षक है जिन्हें इसका फायदा होगा। छठें चरण का शिक्षक नियोजन के लिए 26 अगस्त से आवेदन लेना शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।