दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 345 रुपये के पार शेयर, महीने भर में 42% की तेजी
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 14% से ज्यादा चढ़कर 345.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल जबरदस्त मुनाफे के बाद आया है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी आई है। ब्रुवरीज एंड डिस्टिलरीज इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर शुक्रवार को 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 345.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल जबरदस्त मुनाफे के बाद आया है। इस साल 22 अप्रैल के बाद का यह सबसे बड़ा उछाल है। चौथी तिमाही में तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 42 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 242.90 रुपये पर थे, जो कि 15 मई 345 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
145% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मुनाफा चौथी तिमाही में 145.95 पर्सेंट बढ़कर 77.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 31.45 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में तिलकनगर इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 13.11 पर्सेंट बढ़कर 405.81 करोड़ रुपये पहुंच गया है,जो कि पिछले साल की समान अवधि में 358.78 करोड़ रुपये था। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मुनाफा 66.36 पर्सेंट बढ़कर 229.59 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138.01 करोड़ रुपये था।
5 साल में 1800% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच साल में 1808 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 18.10 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 15 मई 2025 को 345.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 727 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 41.75 रुपये से बढ़कर 345 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में करीब 163 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 457.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 201.20 रुपये है।