Apple manufacturing withdraw from India after Trump pressure govt gave the answer ट्रंप के समझाने के बाद भारत से कदम पीछे खींचेगा ऐपल? सरकार ने दिया जवाब, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apple manufacturing withdraw from India after Trump pressure govt gave the answer

ट्रंप के समझाने के बाद भारत से कदम पीछे खींचेगा ऐपल? सरकार ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के CEO टिम कुक से कहा कि भारत में आईफोन की फैक्ट्रियां लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

Varsha Pathak भाषाThu, 15 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के समझाने के बाद भारत से कदम पीछे खींचेगा ऐपल? सरकार ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के CEO टिम कुक से कहा कि भारत में आईफोन की फैक्ट्रियां लगाने की कोई जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि भारत में एपल के प्रोडक्ट बनें.. इस बयान के बाद आज चारों तरफ हड़ंकप मच गया और अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या सचमुच भारत से यह डील खत्म हो जाएगी। हालांकि, अब इसका जवाब आ गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि आईफोन बनाने वाली ऐपल की भारत में निवेश की योजनाएं बरकरार हैं और कंपनी ने देश में अपने प्रोडक्ट्स के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, आईफोन के ग्लोबल प्रोडक्शन का 15 प्रतिशत भारत से आता है। फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन इंडिया (टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बहुलांश हिस्सेदारी वाली) आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई हैं। फॉक्सकॉन ने निर्यात के लिए तेलंगाना में ऐपल एयरपॉड्स का विनिर्माण भी शुरू कर दिया है।

क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के अधिकारियों से बात की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक से भारत में विनिर्माण में कमी करने के लिए कहा है।सूत्र ने कहा, ‘‘ऐपल ने आश्वस्त किया है कि भारत में उसकी निवेश योजनाएं बरकरार हैं और भारत उसके उत्पादों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र होगा।’’ हालांकि, इस संबंध में ऐपल को ई-मेल के जरिये भेजे गये सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:हर एक शेयर पर ₹200 का डिविडेंड का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, 52% बढ़ा प्रॉफिट
ये भी पढ़ें:ट्रंप का बड़ा दावा, भारत से जीरो टैरिफ पर चल रही बातचीत, अब भारत ने दिया जवाब

'भारत में सामान बेचना मुश्किल है'

इससे पहले, ट्रंप ने कतर की यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने कुक से बात कर उन्हें बताया कि वह ऐपल के प्रोडक्ट्स भारत में बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आप जानते हैं, हमारे पास ऐपल है... और कल मुझे टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, आप मेरे मित्र हैं। मैंने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं। लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिेग करने जा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिेग करें।’’ उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है और भारत में सामान बेचना बहुत मुश्किल है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘...मैंने टिम से कहा... हमने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। हमने चीन में आपके बनाये सभी प्लांट्स को सालों तक बर्दाश्त किया। अब आपको हमारे लिए विनिर्माण करना होगा। हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि आप भारत में विनिर्माण करें। भारत खुद अपना देखभाल कर सकता है। वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप यहां विनिर्माण करें और ऐपल अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने जा रही है।’’ कुक ने घोषणा की है कि कर अनिश्चितता के बीच ऐपल जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से लेगी, जबकि चीन में अन्य बाजारों के लिए मोबाइल फोन का विनिर्माण किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।