Bird Flu Alert Issued in Lakhimpur and Dudhwa National Park बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट, दुधवा में भी सतर्कता, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBird Flu Alert Issued in Lakhimpur and Dudhwa National Park

बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट, दुधवा में भी सतर्कता

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद खीरी जिले में अलर्ट जारी किया गया है। दुधवा नेशनल पार्क में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया और पशुपालन विभाग को अलर्ट रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 16 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट, दुधवा में भी सतर्कता

लखीमपुर। प्रदेश में कई जगहों पर बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद खीरी जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। दुधवा नेशनल पार्क में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पशुपालन विभाग के साथ ही वन विभाग भी अलर्ट है। पशुपालन विभाग की टीमों ने पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। दवाओं का छिड़काव कराया गया। वहीं पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिया गया है कि मुर्गियों की लगातार निगरानी करते रहें। वहीं पशु चिकित्साधिकारियों से कहा गया है कि अलर्ट रहें अगर कहीं कोई पक्षी प्रभावित मिले तो इसकी सूचना तुरंत दें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सचान ने बताया कि बर्ड फ़्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अलर्ट मोड पर रहें। पशुपालकों से लगातार सम्पर्क में रहें वहीं जिले में जो पोल्ट्री फार्म चल रहे हैं उनका लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया है। सीवीओ ने मैगलगंज क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कोई केस सामने नहीं आया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले के सभी गोआश्रय स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गोआश्रय स्थलों में चूना सहित दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया गया है। पशु पालन विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह लगातार निगरानी करते रहें। दुधवा नेशनल पार्क में बढ़ी सतर्कता प्रदेश में बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद दुधवा नेशनल पार्क में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश अनुराधा वेमूरी ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी पक्षी, पशु की असामान्य मृत्यु पर इसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दी जाए। बर्ड फ्लू को लेकर दुधवा पार्क प्रशासन सतर्क है। जंगल में रह रहे पशुओं, पक्षियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू को लेकर कोई केस सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।