Brutal Attack on Father and Son Over Debt in Doostpur Village सुलतानपुर-बकाया मांगने गए पिता-पुत्रों की पिटाई, मुकदमा दर्ज, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBrutal Attack on Father and Son Over Debt in Doostpur Village

सुलतानपुर-बकाया मांगने गए पिता-पुत्रों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Sultanpur News - दोस्तपुर के नारामधईपुर गांव में बकाया पैसा मांगने गए पिता जय प्रकाश यादव और उनके बेटे बलराम यादव की पांच लोगों ने बेरहमी से पिटाई की। 14 मई को राम शब्द निषाद के घर पर यह घटना हुई, जब पिता-पुत्र वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-बकाया मांगने गए पिता-पुत्रों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के नारामधईपुर गांव में बकाया पैसा मांगने गए एक पिता और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित जय प्रकाश यादव और उनके पुत्र बलराम यादव 14 मई की रात गांव के ही राम शब्द निषाद के घर गए थे। जहां पांच लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। जय प्रकाश यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि राम शब्द निषाद ने उन्हें 14 मई की रात बकाया पैसा देने के लिए बुलाया था। जब वह अपने बेटे बलराम के साथ वहां पहुंचे, तो राम शब्द निषाद, राम बली, विशाल, संदीप और गुलशन नामक पांच लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि गुलशन ने उनके सिर पर कट्टे की बट से भी मारा और जब उनका बेटा बचाने आया तो उसे भी पीटा गया। हमलावर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायल जय प्रकाश को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।