Rafale company dassault aviation share Price huge surges daily amid kashmir conflict रिकॉर्ड हाई के करीब राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर, आखिर क्यों खरीदने की मची है लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rafale company dassault aviation share Price huge surges daily amid kashmir conflict

रिकॉर्ड हाई के करीब राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर, आखिर क्यों खरीदने की मची है लूट

भारतीय वायु सेना द्वारा 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद राफेल लड़ाकू जेट निर्माता डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड हाई के करीब राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर, आखिर क्यों खरीदने की मची है लूट

Dassault Aviation Share Price: राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर में लगातार तीसरे सेशन में बंपर तेजी देखी गई है। आज गुरुवार को इसमें लगभग 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राफेल जेट निर्माता ने अपने शेयर को सुबह के कारोबार के दौरान पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में 307.40 यूरो के इंट्राडे पीक पहुंच गया था, जिससे यह 332.20 यूरो के अपने लाइफ टाइम हाई के करीब पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। हालांकि, मंगलवार को इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई।

क्यों लगातार फोकस में है यह शेयर

भारतीय वायु सेना द्वारा 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद राफेल लड़ाकू जेट निर्माता डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। दरअसल, पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके अटैक से भारत के राफेल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने इन दावों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन नहीं किया, बल्कि कहा कि "नुकसान किसी भी युद्ध परिदृश्य का हिस्सा है।" भारतीय सेना ने रविवार को कहा, "हम युद्ध परिदृश्य में हैं और नुकसान इसका हिस्सा है।'' बता दें कि डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माता है, जिनका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकी ठिकानों, यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए किया था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, भारत की इन कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:ट्रंप के समझाने के बाद भारत से कदम पीछे खींचेगा ऐपल? सरकार ने दिया जवाब

एनालिस्ट की राय

शेयर बाजार के एनालिस्ट के अनुसार, डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत ने मासिक चार्ट पर तेजी का पैटर्न बनाया है, जो कि तेजड़ियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में शेयर अपने मौजूदा रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच जाएगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा, "साल 2025 की शुरुआत से ही डसॉल्ट एविएशन के शेयर ने 65% से अधिक रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के विश्वास और राफेल जेट निर्यात के कारण संभव हुआ है। इसके अलावा, भारत और फ्रांस ने हाल ही में राफेल लड़ाकू विमान के 26 नौसैनिक संस्करण खरीदने के लिए एक प्रमुख रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।