Virtual Galaxy Infotech IPO Subscribed over 200 times Company Share trading at 58 Percent Premium in Grey Market 200 गुना से ज्यादा इस IPO पर लग गया दांव, GMP दिखा रहा अभी से 58% का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Virtual Galaxy Infotech IPO Subscribed over 200 times Company Share trading at 58 Percent Premium in Grey Market

200 गुना से ज्यादा इस IPO पर लग गया दांव, GMP दिखा रहा अभी से 58% का फायदा

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के IPO में शेयर का दाम 142 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 83 रुपये के प्रीमियम पर हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 225 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
200 गुना से ज्यादा इस IPO पर लग गया दांव, GMP दिखा रहा अभी से 58% का फायदा

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े हैं। कंपनी के आईपीओ पर 230 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 58 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 9 मई 2025 को खुला था और यह 14 मई तक ओपन रहा। कंपनी आईपीओ के जरिए 93.29 करोड़ रुपये तक जुटा रही है।

58% से ज्यादा के प्रीमियम पर कंपनी के शेयर
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ में शेयर का दाम 142 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 83 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 225 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर अलॉट होंगे, वह मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से लिस्टिंग वाले दिन 58 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद लगा सकते हैं। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 15 मई 2025 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:विदेशी मालिक बेच रहे अपना पूरा हिस्सा, शेयर हुआ क्रैश, 50% से ज्यादा टूटा

क्या करती है कंपनी
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड की शुरुआत सितंबर 1997 में हुई है। कंपनी नागपुर बेस्ड है और यह आईटी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग फर्म है। कंपनी बैंकिंग एंड फाइनेंस, ईआरपी, ई-गवर्नमेंट, वेब सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, आईओटी और सिस्टम इंटीग्रेशन में सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 5000 से अधिक ब्रांच ब्रांचेज, मैन्युफैक्चरिंग फर्मों और बिजनेसेज को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराया है।

ये भी पढ़ें:नतीजों से ठीक पहले जहाज कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 5 दिन में 27% की तूफानी तेजी

231.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है IPO
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड का आईपीओ टोटल 231.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 134.03 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 590.27 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 129.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 142000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।