किसी भी परिस्थिति में शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता नहीं
नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने विराटनगर में सेमिनार में 14 जिलों के अधिकारियों को तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तस्करी के कारण अपराध बढ़ा है और राजस्व कम हुआ है। उन्होंने 30...

सेमिनार में 14 जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को दिये निर्देश सीमा पर तस्करी चिंता का विषय, तस्करी से अपराध बढ़ा और कम हुआ राजस्व: गृहमंत्री जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक कोशी प्रदेश के दौरे पर विराटनगर आये। यहां उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ बैठक कर तस्करी रोकने का सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कोशी प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती तस्करी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किये। बुधवार को विराटनगर के एक होटल में सेमिनार के उद्घाटन के बाद 14 जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को तस्करी पर तत्काल नियंत्रण करने का निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिया कि तस्करी पर नियंत्रण के लिए 30 दिन के भीतर कार्रवाई की जाए। गृह मंत्री लेखक ने कहा कि तस्करी से अपराध बढ़ा है, राजस्व कम हुआ है और देश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि तस्करी को तुरंत रोका जाना चाहिए, अन्यथा गृह मंत्रालय आगे की कार्रवाई करेगा। सेमिनार में बोलते हुए गृह मंत्री लेखक ने स्पष्ट किया कि राज्य किसी भी परिस्थिति में शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कोशी प्रदेश में नशाखोरी, वाहन दुर्घटनाएं और आत्महत्या जैसी घटनाएं गंभीर चुनौतियां पेश कर रही हैं और इस पहलू पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोशी प्रदेश में नशाखोरी, वाहन दुर्घटनाएं और आत्महत्या जैसी घटनाएं गंभीर चुनौतियां पेश कर रही हैं और इस पहलू पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। सेमिनार में कोशी प्रांत के मुख्यमंत्री हिकमत कुमार कार्की, आंतरिक मामलों और कानून मंत्री रेवती रमण भंडारी तथा सुरक्षा एजेंसियों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।