जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन
गिरिडीह में जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने किया।...

जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोटि के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अंडर 17 ब्यॉवज व गर्ल्स सिंगल और युगल एवं अंडर-19 ब्यॉवज व गर्ल्स सिंगल और युगल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को शैक्षणिक के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
प्रतियोगिता के संपन्न होने के बाद विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। चित्र 15 जीआरडी 57 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते डीएसई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।