Donald trump said about zero tariffs offer from India auto stocks skyrocket today ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, भारत की इन कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Donald trump said about zero tariffs offer from India auto stocks skyrocket today

ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, भारत की इन कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की लूट

शेयरों में तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक बड़ा दावा है। दरअसल, ट्रंप ने संकेत दिया कि भारत ने सभी अमेरिकी वस्तुओं पर शून्य टैरिफ की पेशकश की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, भारत की इन कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की लूट

Why Auto stocks rising today: ऑटो कंपनियों के शेयरों में आज 15 मई को जबरदस्त तेजी आई। ऑटो शेयरों में तेज उछाल ने निफ्टी ऑटो इंडेक्स को करीब 2 प्रतिशत ऊपर पहुंचा दिया और यह 23,805 पर बंद हुआ। ऑटो शेयरों में उछाल जबरदस्त रैली के बीच आया है, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक बढ़कर 82,531 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.6 प्रतिशत बढ़कर 25,062 पर बंद हुआ। ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक बड़ा दावा है। दरअसल, ट्रंप ने संकेत दिया कि भारत ने सभी अमेरिकी वस्तुओं पर शून्य टैरिफ की पेशकश की है। हालांकि, उन्होंने बातचीत की प्रगति के बारे में कोई डिटेल जानकारी नहीं दी।

क्या है डिटेल

ऑटो इंडेक्स पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे, जो 6 प्रतिशत से अधिक उछलकर तीन महीने के हाई पर पहुंच गए थे। हाल ही में शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है, जो लगातार पांचवें सेशन में बढ़त को जारी रखे हुए है। 14 मई को साझा किए गए कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों से इस तेजी को बल मिला। वहीं, टाटा मोटर्स के शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई। संभावित व्यापार समझौते और अमेरिकी आयात शुल्क में रियायत ऑटो सेक्टर के लिए एक प्रमुख सकारात्मक ट्रिगर के रूप में काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के समझाने के बाद भारत से कदम पीछे खींचेगा ऐपल? सरकार ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:हर एक शेयर पर ₹200 का डिविडेंड का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, 52% बढ़ा प्रॉफिट

इन शेयरों में तेजी

बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इस बीच संवर्धन मदरसन के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अशोक लीलैंड और मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.8 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। बॉश, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), आयशर मोटर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज और एमआरएफ ने मामूली बढ़त के साथ सत्र का अंत हरे निशान में किया।

क्या है ट्रंप का बयान

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं के लिए "जीरो शुल्क" वाला ट्रेड डील पेश किया है। कतर में अधिकारियों के साथ बैठक में ट्रंप के हवाले से रॉयटर्स ने कहा, "भारत में इसे बेचना बहुत मुश्किल है, और वे हमें ऐसा सौदा पेश कर रहे हैं, जिसमें वे मूल रूप से हमसे कोई शुल्क नहीं वसूलने को तैयार हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन स्थानांतरित करने के बारे में बात की थी। ट्रंप ने कहा, "टिम, हमने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया, हमने चीन में आपके द्वारा बनाए गए सभी प्लांट्स को सालों तक सहन किया...हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि आप भारत में निर्माण करें, भारत खुद की देखभाल कर सकता है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि आप यहां निर्माण करें।" अमेरिका ने अप्रैल में कई व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक शुल्क लगाए थे और आयातित वाहनों और ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था। बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ शुल्कों में ढील दी, तब से, ट्रंप प्रशासन भारत के साथ संभावित सौदे के संकेत दे रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।