This bank is giving 620interest on FD now customers will get strong returns on deposited money - Business News India FD करने पर यह बैंक दे रहा 6.20% ब्याज, अब जमा पैसे पर ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This bank is giving 620interest on FD now customers will get strong returns on deposited money - Business News India

FD करने पर यह बैंक दे रहा 6.20% ब्याज, अब जमा पैसे पर ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न

पब्लिक सेक्टर का बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 07:05 PM
share Share
Follow Us on
FD करने पर यह बैंक दे रहा 6.20% ब्याज, अब जमा पैसे पर ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न

अगर आप अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)  में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पब्लिक सेक्टर का बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 5.80 पर्सेंट का ब्याज देगा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 5 साल 1 दिन की एफडी (FD) पर हाईएस्ट 6.20 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक के अधिकारी वेबसाइट के अनुसार बदलाव के बाद नई ब्याज दरें 14 सितंबर से लागू हैं।

Union Bank of India एफडी रेट्स
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.05 पर्सेंट, 91 से 180 दिन की एफडी पर 4.10 पर्सेंट, 181 से 1 साल की एफडी पर 4.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 1 साल की एफडी पर 5.35 पर्सेंट, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.45 पर्सेंट, 1 साल 5749 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 750 दिन की एफडी पर 6.15 पर्सेंट और 750 से 3 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 3 साल से 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर 5.75 पर्सेंट, 5 साल 1 दिन की एफडी पर 6.20 पर्सेंट और 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 5.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

सीनियर सिटीजन को बैंक देगा 0.50 पर्सेंट अधिक ब्याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब सीनियर सिटीजन को 5 करोड़ रुपये तक की सभी डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर एडिशनल ब्याज देगा। यह 0.50 पर्सेंट का एडिशनल इंटरेस्ट रेट सभी डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर लागू है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।