Solar energy share may go up to 290 rupees expert says buy ₹290 पर जाएगा सोलर एनर्जी कंपनी का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, अभी ₹200 से भी कम है कीमत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar energy share may go up to 290 rupees expert says buy

₹290 पर जाएगा सोलर एनर्जी कंपनी का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, अभी ₹200 से भी कम है कीमत

  • Stock To Buy: अगर आप किसी शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ब्रोकरेज हाउस आदित्य बिड़ला कैपिटल सोलर एनर्जी स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है, जिसकी कीमत वर्तमान में 200 रुपये से कम है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
₹290 पर जाएगा सोलर एनर्जी कंपनी का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, अभी ₹200 से भी कम है कीमत

Stock To Buy: अगर आप किसी शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ब्रोकरेज हाउस आदित्य बिड़ला कैपिटल सोलर एनर्जी स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है, जिसकी कीमत वर्तमान में 200 रुपये से कम है। ब्रोकरेज हाउस को स्टॉक में 51% की तेजी की संभावना दिख रही है। यह शेयर - एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (Acme Solar Holdings Ltd Share) का है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1% से अधिक चढ़कर 197.65 रुपये पर बंद हुए थे। मार्केट एनालिस्ट इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या है डिटेल

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 290 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एसीएमई सोलर स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग शुरू की है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर 46% तक चढ़ सकते हैं। बता दें कि स्टॉक में पिछले एक सप्ताह में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले बंद भाव के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 11,959.56 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹3.92 पर आ गया ₹324 वाला यह शेयर, अब 9 अप्रैल से बंद है ट्रेडिंग
ये भी पढ़ें:₹14 पर आ गया पावर कंपनी का यह शेयर, कभी 75 पैसे थी कीमत, निवेशकों की है पैनी नजर

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज हाउस ने 7 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि FY25-28 के दौरान कैपासिटी/रेवेन्यू/एबिटा 39%/76%/77% की CAGR से बढ़ेगा। हम ₹290/शेयर (11x FY27 EBITDA) के टारगेट प्राइस पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करते हैं।" ब्रोकरेज फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ACME सोलर ने अब तक अपने IPO आय से ₹2,070 करोड़ का कर्ज चुकाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, सोलर एनर्जी कंपनी ने अपनी 1,700 मेगावाट की पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए 16,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्तलोन सैंक्शन किया है। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि सरकार 40-50 गीगावाट सालाना की रन रेट को टैप करने के लिए आरई परियोजनाओं की टेंडर पर गियर लगाएगी, जो 500 गीगावाट लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आवश्यक है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।