₹220 के पार जा सकता है एनर्जी कंपनी का यह शेयर, 2300% तक चढ़ चुका भाव, आपका है दांव?
Stock to buy- ब्रोकरेज सिस्टमैटिक्स ने इस एनर्जी कंपनी के शेयर पर 221 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने पिछले बंद प्राइस से 46% तक चढ़ सकते हैं।

Inox Wind shares: आइनॉक्स विंड के शेयरों में गिरावट (Inox Wind Ltd) लगातार गिरावट देखी जा रही है। 23 सितंबर, 2024 को 262.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई प्राइस पर पहुंचने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत में आज तक 42% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आइनॉक्स विंड के शेयर बीते शुक्रवार को 8% से अधिक चढ़कर 152.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका बंद प्राइस 151.45 रुपये है।
कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज सिस्टमैटिक्स ने आइनॉक्स विंड के शेयर पर 221 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने पिछले बंद प्राइस से 46% तक चढ़ सकते हैं। आइनॉक्स विंड के शेयरों का बीटा 1.7 है, जो एक साल में उच्च अस्थिरता को दिखाता है। मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहा है। इधर, जेएम फाइनेंशियल ने मल्टीबैगर स्टॉक पर 212 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है और 'बाय' रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स ने अपने नोट में लिखा है कि 3MW WTG सेट की डिलीवरी में सुधार के कारण Q4 रेवेन्यू में 144% YoY और 41% QoQ बढ़ोतरी की उम्मीद है। समेकित EBITDA (अन्य आय को छोड़कर) तिमाही के दौरान 152% YoY और 24% QoQ बढ़कर 257 करोड़ रुपये होने की संभावना है। सिस्टमैटिक्स ने कहा, "ईपीसी में तेजी और मैन्युफैक्चरिंग कार्यों में लगातार बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बेहतर एग्जिक्यूशन और कमीशनिंग की उम्मीद है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 में एग्जिक्यूशन वॉल्यूम 376 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 1,800 मेगावाट हो जाएगी, जबकि इसका ओएंडएम बेड़ा वित्त वर्ष 24 में 3.2 गीगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 27 तक 3.6 गीगावाट हो जाएगा।
2300% तक चुका है शेयर
आइनॉक्स विंड के शेयर में दो साल में 517% और तीन साल में 453% की बढ़ोतरी हुई। पांच साल में शेयर में 2300% तक की तेजी आई। आईनॉक्स विंड का मार्केट कैप बीएसई पर 19,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी भारत स्थित इंटीग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) के निर्माण और बिक्री के कारोबार में सक्रिय है।
(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)