बाबा साहेब ने समानता के अधिकार की लड़ाई लड़ी: यदुनंदन पाठक
सोमवार को गांडेय प्रखंड के अम्बेडकर चौक भणडारीडीह में अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वां जयंती समारोह मनाया। समारोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक,...

गांडेय प्रखंड के अम्बेडकर चौक भणडारीडीह में सोमवार को अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति भणडारीडीह अध्यक्ष राजवीर कुमार भारती की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वां जयंती समारोह मनाई गई। समारोह में भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, वार्ड सदस्य निभा भारती समेत कई लोग शामिल हुए। सभी अतिथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर याद किया। मौके पर अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति के सचिव कैलाश दास, राजकुमार तुरी,तेजो रविदास,सुनील रविदास, धनराज दास, संजय भारती, बिनोद दास,बिजय दास, दिलीप दास, दिनेश राय, पंकज साव,दिपु अग्रवाल, भीम राणा, जागेश्वर पंडित, तुलसी पंडित, मुख्तार अंसारी, राजेन्द्र क्रांति समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।