संकट से जूझ रही इस कंपनी के क्रेडिट में हो रहा सुधार, सरकार के फैसले का है असर, ₹7 का शेयर
- सिटी रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि सरकार द्वारा 36,950 करोड़ रुपये के कर्ज को इक्विटी में बदलने के बाद वोडाफोन आइडिया की क्रेडिट रेटिंग में सुधार हुआ है और यह निवेश ग्रेड बीबीबी हो गई है।

Vodafone Idea Share: कर्ज संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद अब क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार होने लगा है। सिटी रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि सरकार द्वारा 36,950 करोड़ रुपये के कर्ज को इक्विटी में बदलने के बाद वोडाफोन आइडिया की क्रेडिट रेटिंग में सुधार हुआ है और यह निवेश ग्रेड बीबीबी हो गई है। इससे अब कंपनी की पेंडिंग 25,000 करोड़ रुपये की ऋण जुटाने की संभावनाओं को बढ़ावा मिल सकता है। बता दें कि बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीबन 2% तक चढ़कर 7.18 रुपये पर बंद हुए थे।
क्या है डिटेल
बता दें कि हाल ही में बीत सप्ताह वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को इक्विटी में बदलने के सरकार के हालिया फैसले के बाद निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को 36,950 करोड़ रुपये के शेयर जारी और अलॉटेड कर दिए हैं। दीपम विभाग को 3,690 करोड़ शेयर आवंटित किए जाने के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की विस्तारित पेड-अप कैपिटल आधार में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत हो गई है। कंपनी ने यह कदम केंद्र द्वारा बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी को इक्विटी हिस्सेदारी में परिवर्तित करने के निर्णय के बाद उठाया था।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
वोडाफोन आइडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 6,609.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 11,117.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा 6,609.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,985.9 करोड़ रुपये था। कंपनी की प्रति ग्राहक आय (एआरपीयू) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 173 रुपये रही, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में 166 रुपये थी। क्रमिक आधार पर यह 4.7 प्रतिशत की वृद्धि है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)