आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियों में जोड़ा यह स्टॉक, 5% हिस्सा खरीदा, अपर सर्किट पर शेयर
- Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार में बिग व्हेल के नाम मशहूर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलिया में एक और स्टॉक जोड़ा है। उन्होंने जनवरी से मार्च 2025 के दौरान Qualitek Labs के शेयरों को खरीदा है।

Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार में बिग व्हेल के नाम मशहूर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलिया में एक और स्टॉक जोड़ा है। उन्होंने जनवरी से मार्च 2025 के दौरान Qualitek Labs के शेयरों को खरीदा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 266.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
खरीद लिए 5,06,400 शेयर
Trendyne के डाटा के अनुसार आशीष कचोलिया ने Qualitek Labs में 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। उन्होंने कंपनी के 5,06,400 शेयर खरीदे हैं। जिसके लिए उन्होंने कुल 13.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें, इससे पहले उनकी कंपनी में या तो हिस्सेदारी नहीं थी। या फिर 1 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी रही होगी। शेयर बाजार में किसी कंपनी या व्यक्ति की शेयरहोल्डिंग को तब सार्वजनिक से पता चलता है जब उसकी हिस्सेदारी एक प्रतिशत या उससे अधिक हो।
रिपोर्ट के अनुसार आशीष कचोलिया की 41 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग 1 प्रतिशत से अधिक है। जिसमें कुल वैल्यू 2,337 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शेयर बाजार में कैसा है इस स्टॉक का प्रदर्शन?
बीते 2 हफ्ते में ही इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक साल में यह स्टॉक 68 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 375 रुपये और 52 वीक लो लेवल 144 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 265 करोड़ रुपये का है। मार्च तिमाही के शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 54.19 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 45.81 प्रतिशत हिस्सा है।
इस कंपनी का आईपीओ 2024 में आया था। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)