कराटे चैंपियनशिप में छात्र-छात्राओं ने 25 स्वर्ण पदक जीते
सेलाकुई, संवाददाता।जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 में शिवालिक एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 25 स्वर्ण पदक समेत कुल 36 पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि पर एकेडमी

जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 में शिवालिक एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 25 स्वर्ण पदक समेत कुल 36 पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि पर एकेडमी के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। आमवाला देहरादून के मल्टीपर्पज हॉल में 12 से 13 अप्रैल को संपन्न हुई प्रतियोगिता के तहत शिवालिक एकेडमी की सृष्टि शर्मा ने तीन स्वर्ण, वर्णिका कठैत ने एक स्वर्ण, दो कांस्य, सूर्यश कठैत, आयुष कुमार दास अक्षित थापा ने दो-दो स्वर्ण, दिव्यांशी खनका, सूर्य राणा, पार्थ खनका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ऋद्धि शुक्ला ने एक स्वर्ण, एक रजत, अनिकेत कुंवर ने एक रजत, एक कांस्य पदक, शिवानिया ने एक स्वर्ण एक कांस्य पदक हासिल किया। लव कुमार ने रजत, एक कांस्य पदक, अक्ष भंडारी ने कांस्य पदक, आराध्या चौधरी ने रजत, सूर्य ध्यानी ने कांस्य पदक जीता। प्रधानाचार्य रजनी त्यागी, कराटे कोच बिट्टू विशान छेत्री इस उपलब्धि को खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।