Fire Safety Week Launched in District with Awareness Rally and Tribute to Fallen Firefighters अग्निशमन कार्य में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFire Safety Week Launched in District with Awareness Rally and Tribute to Fallen Firefighters

अग्निशमन कार्य में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जिले में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अग्निशामक अधिकारियों को आग लगने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 14 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन कार्य में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जिले में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अग्निशमन कार्य में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। एसपी ने फायर सीजन को दृष्टिगत आग लगने की सूचना पर सभी फायर सर्विस अधिकारी और कर्मचारियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अलर्ट रहने को कहा। इसके बाद नगर में अग्निशमन-जन जागरूकता रैली निकाली गई। गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन जागरूकता हेतु फायर वाहनों से नगर क्षेत्र में भ्रमण कर जगह पर अग्निशमन पंपलेट वितरित किए। इसी क्रम मे फायर स्टेशन गरुड़ व फायर स्टेशन कपकोट में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सीओ अजय लाल साह व अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।