Pharma company dr reddy cuts workforce cost by 25 percent employees above 1 crore rs package asked to quit दिग्गज फार्मा कंपनी में हलचल, 25% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, VRS का भी ऑफर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pharma company dr reddy cuts workforce cost by 25 percent employees above 1 crore rs package asked to quit

दिग्गज फार्मा कंपनी में हलचल, 25% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, VRS का भी ऑफर

  • हैदराबाद की इस दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,379 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने कहा कि कंपनी का राजस्व बढ़कर 8,359 करोड़ रुपये हो गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज फार्मा कंपनी में हलचल, 25% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, VRS का भी ऑफर

Dr Reddy’s layoffs: फार्मास्युटिकल कंपनी- डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज बड़े पैमाने पर छटनी करने वाली है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, जिनमें कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो सालाना ₹1 करोड़ से अधिक कमाते हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) डिपार्टमेंट में काम करने वाले 50-55 वर्ष की आयु के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी वीआरएस की पेशकश की गई है। वहीं, विभिन्न विभागों में कई हाई सैलरी वाले व्यक्तियों को पहले ही इस्तीफा देने के लिए कहा जा चुका है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने प्रॉफिट में दो प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की और यह 1413 करोड़ रुपये हो गया। हैदराबाद की इस दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,379 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने कहा कि कंपनी का राजस्व बढ़कर 8,359 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,215 करोड़ रुपये था। बता दें कि डॉ रेड्डीज को हाल ही में आयकर विभाग से 2,395 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला था। बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में डॉ रेड्डीज ने इस संबंध में जानकारी दी।

शेयर का कैस रहा परफॉर्मेंस

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में 2025 में अब तक करीब 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 11 अप्रैल को शेयर 1.46 फीसदी बढ़कर 1,110 रुपये पर बंद हुए। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 1,025.90 रुपये के निचले स्तर तक आया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 1,420.20 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।