Tata Power subsidiary signed PPA With NTPC For 200 MW Project टाटा की कंपनी की NTPC से डील, 200 MW प्रोजेक्ट के लिए हुआ पावर परचेज एग्रीमेंट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Power subsidiary signed PPA With NTPC For 200 MW Project

टाटा की कंपनी की NTPC से डील, 200 MW प्रोजेक्ट के लिए हुआ पावर परचेज एग्रीमेंट

  • टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने NTPC के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। यह एग्रीमेंट 200 मेगावॉट फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डिवेलपमेंट के लिए हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की कंपनी की NTPC से डील, 200 MW प्रोजेक्ट के लिए हुआ पावर परचेज एग्रीमेंट

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने एनटीपीसी लिमिटेड के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर दस्तखत किए हैं। यह एग्रीमेंट 200 मेगावॉट फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट के डिवेलपमेंट के लिए हुआ है। NTPC, देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है। टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को BSE में उछाल के साथ 364.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, एनटीपीसी के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 360.10 रुपये पर बंद हुए।

कई लोकेशंस में डिवेलप किया जाएगा यह प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट देश में कई लोकेशंस में डिवेलप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के 24 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया है कि यह प्रोजेक्ट सालाना करीब 1300 मिलियन यूनिट्स (MU) इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करेगा और हर साल 1 मिलियन से ज्यादा कॉर्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को घटाएगा। प्रोजेक्ट, सोलर, विंड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) टेक्नोलॉजीज के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करेगा। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने कहा है कि पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) में पीक डिमांड अवर्स के दौरान कम से कम 90 पर्सेंट उपलब्धता के साथ चार घंटे पीक पावर सप्लाई का कमिटमेंट शामिल है।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर देने के बाद 2 टुकड़ों में शेयर बांट रही कंपनी, अगले हफ्ते रिकॉर्ड डेट

अब 10.9 गीगावॉट्स पहुंची कंपनी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने प्रतिस्पर्धी बिडिंग के जरिए यह प्रोजेक्ट हासिल किया है। इस नए प्रोजेक्ट के साथ ही कंपनी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 10.9 गीगावॉट्स पहुंच गई है, जिसमें से 5.5 गीगावॉट अभी ऑपरेशनल है। ऑपरेशनल कैपेसिटी में 4.5 गीगावॉट सोलर और 1 गीगावॉट विंड एनर्जी है। बाकी 5.4 गीगावॉट कैपेसिटी इम्प्लिमेंटेशन के अलग-अलग चरण में है, इसमें 2.7 गीगावॉट सोलर और 2.7 गीगावॉट ही विंड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:719% उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं इसके 24,00,000 शेयर

5 साल में 958% उछले हैं टाटा पावर के शेयर
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 958 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 34.45 रुपये पर थे। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को 364.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 275 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 85 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।