अडानी,अंबानी ने चुकाई ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ की बड़ी कीमत, 2.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
- शेयर बाजार में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नडार, सावित्री जिंदल, दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमी जी नेटवर्थ घट गई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कुल नेटवर्थ इस साल 3.42 बिलियन डॉलर घट चुकी है।

Trump Tarriffs: पहले एफपीआई (FPI) की निकासी और फिर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार की वजह से देश के अमीरो उद्योगपतियों की संपत्ति इस साल 2.6 लाख करोड़ रुपये घट गई। इसमें बड़ी गिरावट ट्रंप के टैरिफ प्लान के ऐलान के बाद देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले दिनों दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ लगा दिया था। इसके बाद भारत सहित अन्य देशों के स्टॉक मार्केट की कमर ही टूट गई। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नडार, सावित्री जिंदल, दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमी जी नेटवर्थ घट गई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कुल नेटवर्थ इस साल 3.42 बिलियन डॉलर घट चुकी है। बता दें, फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगने वाले टैरिफ को रोक दिया है।
अंबानी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नेटवर्थ में भारी गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी दुनियाभर के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी नेटवर्थ घटकर 87.2 बिलियन डॉलर हो गई है। वो अब 17वें पायदान पर आ चुके हैं। वहीं, गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल 6.05 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। अडानी ग्रुप की चर्चित कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2025 में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सावित्री जिंदल को भी हुआ नुकसान
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के कुल संपत्ति में 2.4 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नडार के 10.5 अरब डॉलर डूब गए हैं। बता दें, 2025 में भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अबतक 4.5 प्रतिशत टूट चुके हैं। वहीं, बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स क्रमशः 17 और 14 प्रतिशत टूट चुके हैं।
इनके अलावा दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी की संपत्ति में 3.34 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। इस साल सन फार्मा के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।
नाम | 2025 में नेटवर्थ में कितनी आई गिरावट |
---|---|
मुकेश अंबानी | 3.42 अरब डॉलर |
गौमत अडानी | 6.05 अरब डॉलर |
सावित्री जिंदल | 2.4 अरब डॉलर |
शिव नडार | 10.5 अरब डॉलर |
दिलीप सांघवी | 3.34 अरब डॉल |