due to trump tarriffs adani amdani and other pay heavy prices upto rs 2.6 lakh crore net worth decline अडानी,अंबानी ने चुकाई ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ की बड़ी कीमत, 2.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़due to trump tarriffs adani amdani and other pay heavy prices upto rs 2.6 lakh crore net worth decline

अडानी,अंबानी ने चुकाई ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ की बड़ी कीमत, 2.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

  • शेयर बाजार में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नडार, सावित्री जिंदल, दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमी जी नेटवर्थ घट गई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कुल नेटवर्थ इस साल 3.42 बिलियन डॉलर घट चुकी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
अडानी,अंबानी ने चुकाई ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ की बड़ी कीमत, 2.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

Trump Tarriffs: पहले एफपीआई (FPI) की निकासी और फिर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार की वजह से देश के अमीरो उद्योगपतियों की संपत्ति इस साल 2.6 लाख करोड़ रुपये घट गई। इसमें बड़ी गिरावट ट्रंप के टैरिफ प्लान के ऐलान के बाद देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले दिनों दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ लगा दिया था। इसके बाद भारत सहित अन्य देशों के स्टॉक मार्केट की कमर ही टूट गई। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नडार, सावित्री जिंदल, दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमी जी नेटवर्थ घट गई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कुल नेटवर्थ इस साल 3.42 बिलियन डॉलर घट चुकी है। बता दें, फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगने वाले टैरिफ को रोक दिया है।

ये भी पढ़ें:आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियों में जोड़ा यह स्टॉक, 5% हिस्सा खरीदा

अंबानी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नेटवर्थ में भारी गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी दुनियाभर के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी नेटवर्थ घटकर 87.2 बिलियन डॉलर हो गई है। वो अब 17वें पायदान पर आ चुके हैं। वहीं, गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल 6.05 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। अडानी ग्रुप की चर्चित कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2025 में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सावित्री जिंदल को भी हुआ नुकसान

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के कुल संपत्ति में 2.4 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नडार के 10.5 अरब डॉलर डूब गए हैं। बता दें, 2025 में भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अबतक 4.5 प्रतिशत टूट चुके हैं। वहीं, बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स क्रमशः 17 और 14 प्रतिशत टूट चुके हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 396 करोड़ रुपये का काम, फोकस में शेयर

इनके अलावा दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी की संपत्ति में 3.34 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। इस साल सन फार्मा के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नाम 2025 में नेटवर्थ में कितनी आई गिरावट
मुकेश अंबानी 3.42 अरब डॉलर
गौमत अडानी6.05 अरब डॉलर
सावित्री जिंदल2.4 अरब डॉलर
शिव नडार10.5 अरब डॉलर
दिलीप सांघवी3.34 अरब डॉल
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।