IREDA Q4 Results profit jump 49 percent 502 crore rupees stock price skyrocket 49% बढ़ गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹168 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA Q4 Results profit jump 49 percent 502 crore rupees stock price skyrocket

49% बढ़ गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹168 पर आया भाव

  • IREDA Q4 Results- सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के फाइनेंशियर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) ने आज 15 अप्रैल को बाजार बंद के बाद अपने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
49% बढ़ गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹168 पर आया भाव

IREDA Q4 Results- सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के फाइनेंशियर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) ने आज 15 अप्रैल को बाजार बंद के बाद अपने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। मार्च 2025 तिमाही में पीएसयू कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 49% बढ़ गया, जो पिछले साल की समान अवधि के 337 करोड़ रुपये के मुकाबले 502 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी के शेयर की कीमत अपने दिन आज 9% से अधिक चढ़ गई। इसी के साथ यह शेयर रुपये168.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान PSU के शेयर ने दिन के उच्चतम स्तर रुपये168.85 प्रति शेयर को छुआ था।

क्या है डिटेल

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1904 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में दर्ज 1391 करोड़ रुपये से 37% अधिक है। एनआईआई सालाना आधार पर 57% बढ़कर ₹758 करोड़ हो गया। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट इंटरेस्ट इनकम ₹758 करोड़ का रहा, जो कि 57% अधिक है। मार्च 2024 की तिमाही में यह आंकड़ा ₹482 करोड़ का था। क्रमिक आधार पर, कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 18% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में पावर एनबीएफसी ने 425 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर लाभ में 12% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 1,698 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:85% तक लुढ़क गया यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे दूर रहने की सलाह, ₹126 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोर्ट ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन!

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि इरेडा के शेयर आज 9% तक चढ़ गए थे और इंट्रा डे में 168.85 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 15% तक टूट गया और महीनेभर में इसमें 20% तक की गिरावट देखी गई। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 25% तक टूट गया है। कंपनी का आईपीओ साल 2023 में ₹32 रुपये के भाव पर आया था। यानी तब से अब तक इस शेयर में करीबन 430% तक की तेजी देखी गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।