Teenage Girl Severely Injured by Thresher Accident in Bihar पानापुर रंजिता में थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का पैर कटा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTeenage Girl Severely Injured by Thresher Accident in Bihar

पानापुर रंजिता में थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का पैर कटा

बिहार के पानापुर रंजिता पंचायत में गेहूं की दौनी के दौरान एक किशोरी जानकी का बायां पैर थ्रेसर की चपेट में आकर कट गया। गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के समय किशोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 16 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
पानापुर रंजिता में थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का पैर कटा

हरसद्धिि, निस। थाना क्षेत्र के पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेंट में आने से एक किशोरी का बायां पैर कट गया है। वही किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। जख्मी किशोरी दारोगा सहनी की पुत्री जानकी(10) है। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय चिकत्सिक के यहां ले गए। गंभीर स्थिति में मोतिहारी के चिकत्सिको ने पटना रेफर कर दिया है। जहां जख्मी किशोरी का इलाज हो रहा है। किशोरी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी के पिता पड़ोसी अवध सहनी के गेहूं का भूसा अपने मवेशी को खिलाने के लिया था। दोनों के बीच यह तय हुआ था कि थ्रेसर का भाड़ा देकर भूसा ले लेना है। थ्रेसर से दौनी हो रही थी। वही पर किशोरी जानकी अपने परिजन के साथ गई थी। इसी दौरान वह थ्रेसर के चपेट में आ गई। मौके पर ही किशोरी का बायां पैर लटकर अलग हो गया। थ्रेसर चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का बताया जाता है। परिजन जख्मी बच्ची के इलाज में पटना अस्पताल में है। इसकी सूचना पुलिस को नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।