पानापुर रंजिता में थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का पैर कटा
बिहार के पानापुर रंजिता पंचायत में गेहूं की दौनी के दौरान एक किशोरी जानकी का बायां पैर थ्रेसर की चपेट में आकर कट गया। गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के समय किशोरी...

हरसद्धिि, निस। थाना क्षेत्र के पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेंट में आने से एक किशोरी का बायां पैर कट गया है। वही किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। जख्मी किशोरी दारोगा सहनी की पुत्री जानकी(10) है। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय चिकत्सिक के यहां ले गए। गंभीर स्थिति में मोतिहारी के चिकत्सिको ने पटना रेफर कर दिया है। जहां जख्मी किशोरी का इलाज हो रहा है। किशोरी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी के पिता पड़ोसी अवध सहनी के गेहूं का भूसा अपने मवेशी को खिलाने के लिया था। दोनों के बीच यह तय हुआ था कि थ्रेसर का भाड़ा देकर भूसा ले लेना है। थ्रेसर से दौनी हो रही थी। वही पर किशोरी जानकी अपने परिजन के साथ गई थी। इसी दौरान वह थ्रेसर के चपेट में आ गई। मौके पर ही किशोरी का बायां पैर लटकर अलग हो गया। थ्रेसर चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का बताया जाता है। परिजन जख्मी बच्ची के इलाज में पटना अस्पताल में है। इसकी सूचना पुलिस को नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।