Illegal Mining Exposes Land Mafia in Kalyanpur - 4 Lakh Rupees Worth of Soil Stolen नहर विभाग की चार लाख की मिट्टी खोद ले गए माफिया, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIllegal Mining Exposes Land Mafia in Kalyanpur - 4 Lakh Rupees Worth of Soil Stolen

नहर विभाग की चार लाख की मिट्टी खोद ले गए माफिया

Fatehpur News - -तीन दिनों तक रातों रात हुआ अवैध खनन,शिकायत -तीन दिनों तक रातों रात हुआ अवैध खनन,शिकायत -तीन दिनों तक रातों रात हुआ अवैध खनन,शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
नहर विभाग की चार लाख की मिट्टी खोद ले गए माफिया

चौडगरा। कल्याणपुर थाना के कोरसम गांव के पास नहर विभाग की जमीन माफियाओं ने खोद डाली, तीन दिनों तक रातों रात हुए खनन में नहर पटरी की जमीन पर करीब चार लाख की मिट्टी माफिया खोद ले गए। मिट्टी खजुहा मोड़ स्थित एक फैक्ट्री में डाली गई है। मंगलवार को नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सींचपाल ने थाने में खनन माफियाओं के खिलाफ तहरीर दी है। कोरसम गांव से गुजरी नहर के किनारे की जमीन नहर विभाग की है। लेकिन माफियाओं ने उसे भी नहीं छोड़ा। एक स्थानीय भाजपा नेता की शह पर माफिया नहर पटरी को जेसीबी से खुदवा कर 50 डंपर मिट्टी पार कर ले गए। तीन दिनों से चल रही खुदाई की भनक नहर विभाग को मंगलवार सुबह लगी तो टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची।

जिलेदार सुरेश सिंह ने बताया कि नहर विभाग की जमीन पर अवैध खनन पाया गया है। जिस पर सींचपाल इमरान की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। करीब 50 डंपर मिट्टी खोदी गई है। जिसकी कीमत चार लाख के करीब है। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।