Defence Stock Mazagon Dock Shipbuilders will trade ex dividend money double in one year लगातार दहाड़ रहा है यह डिफेंस स्टॉक, 1 साल में किया पैसा डबल, कल Ex Dividend डेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stock Mazagon Dock Shipbuilders will trade ex dividend money double in one year

लगातार दहाड़ रहा है यह डिफेंस स्टॉक, 1 साल में किया पैसा डबल, कल Ex Dividend डेट

  • सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। दिन में एक वक्त पर यह डिफेंस स्टॉक करीब 11 प्रतिशत चढ़ गया था। बता दें, कंपनी डिविडेंड दे रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
लगातार दहाड़ रहा है यह डिफेंस स्टॉक, 1 साल में किया पैसा डबल, कल Ex Dividend डेट

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। दिन में एक वक्त पर यह डिफेंस स्टॉक करीब 11 प्रतिशत चढ़ गया था। बता दें, कंपनी डिविडेंड दे रही है। इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। जोकि कल यानी बुधवार को है।

हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए मझगांव डॉक ने पहले ही 16 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय कर दिया था। बता दें, रिकॉर्ड डेट पर शेयरों को खरीदने से डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। हमेशा रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना होता है।

ये भी पढ़ें:Q4 रिजल्ट से पहले IREDA के शेयरों ने लगाई लम्बी छलांग, 5% की तेजी

करीब 11 प्रतिशत चढ़ा शेयर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर दिन में 10.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 2698 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर कंपनी के शेयरों का भाव 9.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2661.10 रुपये पर था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने दिए राहत के संकेत, खबर में आते ही टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 5% चढ़ा

1 साल में किया पैसा डबल

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 147 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। 2025 में यह स्टॉक अपने पोजीशनल निवेशकों को 18 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2929.98 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 1046 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।