पूर्व सैनिक पहुंचे प्रभात के घर
हजारीबाग के बाकर गली में प्रभात कुमार साव की हत्या 10 अप्रैल को हुई थी। उनके परिजन आरोपी की गिरफ्तारी में असफलता से मायूस हैं। प्रभात इकलौता कमाने वाला था, जिससे परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। पूर्व...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। बाकर गली, खिरगांव में प्रभात कुमार साव के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व सैनिक। बताते चले कि प्रभात कुमार साव की हत्या बीते 10 अप्रैल को लगभग आठ बजे रात में हुई थी। मृतक प्रभात के परिजन अभी तक आरोपी का गिरफ्तार नहीं होने से मायूस है, मृतक की माता और बहन लक्ष्मी ने बताया कि प्रभात इकलौता कमाने वाला था और उसकी हत्या होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ पड़ा है। मौके पर समाजसेवी पूर्व सैनिक अरविंद ओझा घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हजारीबाग में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हर आए दिन हत्या हो रही है जो पूरे शहर के लिए चिंता की बात है, साथ ही कहा की हजारीबाग शहर में ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों का व्यापार खुलेआम हो रहा है। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी पूर्व सैनिक अरविंद ओझा, वसुदेव साहू, कैलाश गुप्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।