Tata Group Company Indian Hotels increases footprint with 100 new locations Share jumped over 6 Percent टाटा की होटल कंपनी ने जोड़ीं 100 नई लोकेशंस, रॉकेट बने शेयर, झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Company Indian Hotels increases footprint with 100 new locations Share jumped over 6 Percent

टाटा की होटल कंपनी ने जोड़ीं 100 नई लोकेशंस, रॉकेट बने शेयर, झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव

  • टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 837 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन होटल्स ने वित्त वर्ष 2025 में 100 नई लोकेशंस के साथ अपनी पहुंच बढ़ाई है। इन 100 लोकेशंस में 74 साइनिंग्स और 26 होटल ओपनिंग्स हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की होटल कंपनी ने जोड़ीं 100 नई लोकेशंस, रॉकेट बने शेयर, झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव

टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने वित्त वर्ष 2025 में 100 नई लोकेशंस के साथ अपनी पहुंच बढ़ाई है। इन 100 जगहों में 74 साइनिंग्स और 26 ओपनिंग्स हैं, इस तरह से इंडियन होटल्स के पोर्टफोलियो में अब 380 होटल्स हो गए हैं। इस बिजनेस अपडेट के बाद इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। होटल कंपनी के शेयर मंगलवार को NSE में 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 837 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला फैमिली का भी इंडियन होटल्स पर बड़ा दांव है।

बहरीन और रास अल-खैमाह में खोले होटल
ताज ब्रांड के तहत 87 ऑपरेटिंग होटल्स हैं और 42 होटल्स पाइपलाइन में हैं, जिससे इस ब्रांड के टोटल 129 होटल्स हैं। गेटवे ब्रांड के तहत 9 ऑपरेटिंग होटल्स हैं, जबकि 22 होटल्स पाइपलाइन में हैं, जिससे टोटल होटल्स की संख्या 31 हो गई है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) में रियल एस्टेट एंड डिवेलपमेंट की एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सुमा वेंकटेश ने बताया, 'इंडियन होटल्स कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 74 साइनिंग्स कीं, जिससे 137 होटल्स पाइपलाइन में हैं।' उन्होंने बताया कि प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट्स में ताज ब्रांड के तहत बढ़ने की हमारी स्ट्रैटेजी के मुताबिक, हमने 800 से ज्यादा होटल की के साथ मिडिल ईस्ट में बहरीन और रास अल-खैमाह शहरों में कदम रखा।

ये भी पढ़ें:टाटा पावर की कंपनी को मिला 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 4% से ज्यादा उछले शेयर

पांच साल में 972% उछल गए हैं इंडियन होटल्स के शेयर
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयर पिछले पांच साल में 972 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस होटल कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 78.06 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को NSE में 837 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 772 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 231 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में इंडियन होटल्स के शेयरों में 155 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की पावर कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 2275% उछल गया है दाम

झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव
रेखा झुनझुनवाला के पास इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के 1,42,87,765 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1 पर्सेंट है। वहीं, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला के पास इंडियन होटल्स के 1,45,23,200 शेयर हैं। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 13.40 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।