अग्निशमन जागरूकता गोष्ठी में होटल व्यावसायियों को दिये टिप्स
Ayodhya News - अयोध्या में अग्निशमन सप्ताह के तहत होटल, गेस्ट हाउस, और मैरिज लॉन के मालिकों के लिए अग्निशमन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अग्निशमन अधिकारियों ने आग से बचाव के महत्व और सुरक्षा...

अयोध्या। अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत मोतीबाग स्थित होटल में जनपद के होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, मैरिज लॉन के मालिकों एवं प्रबंधकों की अग्निशमन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ अयोध्या होटल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं होटल के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। गोष्ठी को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, मानस भवन के प्रबंधक ट्रस्टी भागीरथ पचेरीवाला, मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मक्खन लाल अग्रवाल, अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्त ने संबोधित किया। इस अवसर पर अयोध्या के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने सभी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को अग्नि के बचाव के महत्व को बताते हुए अपने व्यापार के साथ गेस्ट की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहने का अनुरोध किया। उन्होंने आग के बचाव के एबीसी प्रकार के सिलेंडर के महत्व एवं उपयोग के तरीके को बताया। गोष्ठी में अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, फायर मैन सुनील कुमार, अवधेश पांडेय, सुनील शुक्ला, अतुल वर्मा एवं सुनील तिवारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।