Small cap stock One Point One Solutions share surges 6 percent today price 62 rupees कंपनी करने जा रही बड़ा अधिग्रहण, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹65 से कम है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock One Point One Solutions share surges 6 percent today price 62 rupees

कंपनी करने जा रही बड़ा अधिग्रहण, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹65 से कम है भाव

  • कंपनी बिजनेस सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह अलग-अलग उद्योगों में 50 से अधिक ग्राहकों को सर्विस देती है। फर्म में 5,600 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो भारत और दुनिया भर में स्थित हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी करने जा रही बड़ा अधिग्रहण, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹65 से कम है भाव

Small cap stock- स्मॉल-कैप स्टॉक वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions Limited) में मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेड में 6% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर आज कारोबार के दौरान 62.40 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड ने एआई सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टर्म शीट पर साइन करने की जानकारी दी है।

डील की डिटेल

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एक ऑटोमेशन इंटेलिजेंस बेस्ड उद्यम, भारत के पहले डीप-टेक एआई-संचालित ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्लेटफ़ॉर्म में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टर्म शीट पर साइन किए हैं। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के अनुसार यह अधिग्रहण कानूनी और वित्तीय परिश्रम के सफल समापन के तहत है।

ये भी पढ़ें:डॉली खन्ना ने खरीदे इस कंपनी के 519000 नए शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹194 पर आया दाम
ये भी पढ़ें:मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोट ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन!

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के कुल रेवेन्यू में साल-दर-साल 67.18% की बढ़ोतरी हुई। यह Q3 FY24 में 42.11 करोड़ से बढ़कर 70.40 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए PAT में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो 41.21% बढ़कर 8.43 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा, दिसंबर 2024 में समाप्त होने वाली नौ महीने की अवधि के लिए, कुल आय 196.55 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो कि 61.29% की वृद्धि को दर्शाती है।

कंपनी का कारोबार

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस एक प्रमुख बिजनेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी अलग-अलग उद्योगों में 50 से अधिक ग्राहकों को सर्विस देती है। फर्म में 5,600 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो भारत और दुनिया भर में स्थित हैं। कंपनी ने नवी मुंबई, गुड़गांव, चेन्नई, बैंगलोर और इंदौर के साथ-साथ पुणे और सिनसिनाटी में नए डिलीवरी सेंटर खोले हैं। इसके अलावा, फर्म के पास यूएसए, यू.के., यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत में अपनी सहायक कंपनियों और अधिग्रहणों के जरिए अंतरराष्ट्रीय कार्यालय हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।