सेमरबुढ़नी में 15 दिनों से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
महुआडांड़ के सेमरबुढ़नी गांव में 15 दिनों से बिजली गुल है, जिससे 150 से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली सप्लाई...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सेमरबुढ़नी गांव में 15 दिन बिजली गुल हैं । गांव में लगभग 150 से अधिक बिजली उपभोक्ता है। लोगों ने बताया कि बिजली नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है । ग्रामीण नवीन खलखो ने बताया कि हम सभी लोग समय में बिल की भुगतान करते है। 15 दिन से बिजली गुल रहने के बाद भी कोई बिजली विभाग के मिस्त्री नहीं आए है। पूर्व में रोड जाम और आन्दोलन करने पर बिजली सप्लाई किया गया था। साथ ही खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लेकिन आज कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं होने के साथ-साथ बिजली सप्लाई बाधित होने पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीण नवीन खलखो, शेरा कुजुर, भूषण तिर्की, निर्मल लकड़ा, विनोद प्रसाद ने कहा कि बिजली सप्लाई ठीक नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।