Urban Company IPO secures nod to raise 528 Crore rupees cut 80 percent issue size अर्बन कंपनी का आ रहा IPO, ₹528 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Urban Company IPO secures nod to raise 528 Crore rupees cut 80 percent issue size

अर्बन कंपनी का आ रहा IPO, ₹528 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी

  • Urban Company IPO: गुरुग्राम स्थित होम सर्विसेज यूनिकॉर्न अर्बन कंपनी का बहुत जल्द आईपीओ आ रहा है। दरअसल, कंपनी को इक्विटी शेयरों के जरिए नए इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
अर्बन कंपनी का आ रहा IPO, ₹528 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी

Urban Company IPO: गुरुग्राम स्थित होम सर्विसेज यूनिकॉर्न अर्बन कंपनी का बहुत जल्द आईपीओ आ रहा है। दरअसल, कंपनी को इक्विटी शेयरों के जरिए नए इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी गई है। कंपनी को आईपीओ के जरिए 528 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है। कंपनी का लक्ष्य मई 2025 तक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना है। अर्बन कंपनी चुनिंदा निवेशकों के साथ प्री-IPO प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है, जिससे पब्लिक ऑफर का साइज और कम हो सकता है। बता दें कि अर्बन कंपनी ने आईपीओ का साइज 80% से अधिक घटा दिया है। पहले कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाने का था।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उतार-चढ़ाव भरे बाजार की स्थितियों के बीच सतर्कता बरती गई है और कंपनी ने अपने आईपीओ साइज को कम कर दिया। बता दें कि इस IPO में मौजूदा निवेशकों द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है, जिससे अर्बन कंपनी का वैल्यू 2.5 बिलियन डॉलर से 2.8 बिलियन डॉलर के बीच होने की उम्मीद है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली को प्रमुख निवेश बैंकर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के प्रॉफिट में आई गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹7 डिविडेंड देने का ऐलान
ये भी पढ़ें:49% बढ़ गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹168 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

ग्राहकों को ट्रेंड प्रोफेशनल्स से जोड़ने वाले टेक्नोलॉजी-संचालित प्लेटफॉर्म के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेट करती है। साथ ही कंपनी ब्यूटी और हेल्थ, घर की सफाई, इक्विपमेंट की मरम्मत, पेस्ट कंट्रोल, होम डेकोर और नेटिव आरओ वाटर प्यूरीफायर और स्मार्ट लॉक जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी सेवाएं देती हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।