IndusInd Bank external agency flags 1979 crore rupee discrepancy in private bank derivatives portfolio इंडसइंड बैंक को लग सकता है ₹1,979 करोड़ का झटका, कल फोकस में रहेंगे शेयर!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank external agency flags 1979 crore rupee discrepancy in private bank derivatives portfolio

इंडसइंड बैंक को लग सकता है ₹1,979 करोड़ का झटका, कल फोकस में रहेंगे शेयर!

  • इंडसइंड बैंक को डेरिवेटिव गड़बड़ी से ₹1,979 करोड़ का झटका लग सकता है। इससे बैंक की नेटवर्थ पर 2.27% असर पड़ेगा। बैंक ने इसकी जानकारी आज मंगलवार को दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
इंडसइंड बैंक को लग सकता है ₹1,979 करोड़ का झटका, कल फोकस में रहेंगे शेयर!

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक एक्सटर्नल रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडसइंड बैंक को डेरिवेटिव गड़बड़ी से ₹1,979 करोड़ का झटका लग सकता है। इससे बैंक की नेटवर्थ पर 2.27% असर पड़ेगा। बैंक ने इसकी जानकारी आज मंगलवार को दी है।आज मंगलवार को बैंक के शेयर 7% तक चढ़ गए थे और 735.50 रुपये पर पहुंच गए थे। अब कल बुधवार को कारोबार के दौरान यह शेयर फोकस में रह सकता है।

क्या है डिटेल

मामले की जांच करने वाली एक बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक लिमिटेड के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के खातों में विसंगतियों से 1,979 करोड़ रुपये का निगेटिव प्रभाव पड़ेगा। बैंक ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर, उसने दिसंबर 2024 तक अपने नेटवर्थ पर 2.27% के प्रतिकूल प्रभाव (कर-पश्चात आधार पर) का आकलन किया है। इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ 31 दिसंबर को 65,102 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:अर्बन कंपनी का आ रहा IPO, ₹528 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी
ये भी पढ़ें:कंपनी करने जा रही बड़ा अधिग्रहण, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹65 से कम है भाव

10 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इंडसइंड बैंक ने अपने डेरिवेटिव खातों की बाकी राशि में करीब 1,530 करोड़ रुपये की विसंगतियां बताईं। मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्याधिकारी सुमंत कठपालिया ने विश्लेषकों को बताया कि इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उन्हें तीन साल के बजाय केवल एक साल का विस्तार दे सकता था। इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के खातों से संबंधित प्रक्रियाओं की इंटरनल रिव्यू में इन खामियों का पता चला है। इसने तब कहा था कि प्रतिकूल प्रभाव दिसंबर तक बैंक के शुद्ध वैल्यू का लगभग 2.35% अनुमानित था। अब लेटेस्ट फाइलिंग में कहा गया है, "बैंक को 15 अप्रैल 2025 को बाहरी एजेंसी से रिपोर्ट मिली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ डेरिवेटिव सौदों से संबंधित विसंगतियों की पहचान की गई है।

शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे थे। हालांकि, इन दिनों यह शेयर अपने रिकवरी मोड में हैं। पिछले छह महीने में इसमें 45% तक और इस साल अब तक 25% तक की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि बैंक अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4) तिमाही के नतीजे 18 अप्रैल 2025 को घोषित करने जा रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।