घर को तोड़ा, सामान की कर ली चोरी
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुजियाडीह में जमीन विवाद के चलते एक घर को तोड़ा गया और उसमें रखे सामान की चोरी की गई। सूरज कुमार दास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने गुजियाडीह के...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुजियाडीह में जमीन विवाद में एक घर तोड़ दिये जाने एवं घर में रखे सामान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सूरज कुमार दास द्वारा मुफस्सिल थाना में शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सूरज ने घर तोड़ने व सामान की चोरी करने का आरोप गुजियाडीह निवासी बसंत विश्वकर्मा, बिनोद विश्वकर्मा, काजरा विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा एवं विशाल विश्वकर्मा पर लगाया है। उसका कहना है कि वह घर पर नहीं था। इस बीच 12 अप्रैल की रात सभी ने मिलकर उसका घर तोड़ दिया और सामान की चोरी कर ली। 13 अप्रैल की सुबह 8 बजे जब वह आया तो उसे इसकी जानकारी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।