मोरवन समेत 17 गांवों के किसानों का नहीं हो रहा फॉर्मर रजिस्ट्रेशन
Padrauna News - कप्तानगंज तहसील के 17 गांवों के किसान फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर नाम न दिखने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। इससे वे पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। तहसील...

रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। शासन स्तर पर फीडिंग में हुई गड़बड़ी का खामियाजा कप्तानगंज तहसील के 17 गांवों के किसान भुगत रहे हैं। फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के लिए बने फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल के बकेट (मैपिंग) में इस तहसील के 17 गांवों का नाम नहीं शो कर रहा है, जहां जाकर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। रजिस्ट्रेशन न होने की दशा में किसान पीएम किसान सम्मान निधि से तो वंचित रहेंगे ही और भी अन्य सुविधाओं से दरकिनार कर दिए जाएंगे। जिन गांवों के किसानों का मिसमैचिंग के कारण फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही हो रहा है उनकी दिक्कत तो कुछ भी नहीं है। कप्तानगंज तहसील जो आधा दर्जन कानूनगो क्षेत्र में बंटा है। इस तहसील क्षेत्र में कुल 177 गांव है। सबसे बड़ी दिक्कत तो उन 17 गांवों के किसानों को हो रही जिनके गांव का नाम फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर ही नहीं शो कर रहा है।
इन गांवों के किसानों की चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कारण है कि तहसील से इसके सुधार में कुछ भी नहीं किया जा सकता। इन गांवों का पोर्टल पर मैपिंग शासन स्तर से ही होना है और वहां कोई सुनने वाला नहीं दिख रहा है। किसान अपने लेखपाल से शिकायत कर रहा लेखपाल अपने उच्चाधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन सुधार के नाम पर अब तक की प्रगति शून्य है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में निवर्तमान एसडीएम योगेश्वर सिंह शासन को पत्र लिखकर फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर इन 17 गांवों की मैपिंग करने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन अब तक का नतीजा शिफर ही है।
इन 17 गांवों में मोरवन, खोटही, परसौनी, भठही खुर्द, मोतीपाकड़, मुडेरा, बरवा जमुनी, पकड़ी बांगर, कुसम्ही, बड़हरा बाबू, मोतीचक ब्लॉक का गांव विशुनपुरा, लक्ष्मीपुर, बरवा, बलुआ, मुडेरा लाला, बड़हरा और मठिया गाँव शामिल हैं। किसान सम्मान निधि के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक किया गया है। इन सभी 17 गांवों के किसान तहसील से लेकर सहज जनसेवा केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। किसी भी सक्षम अधिकारी के पास भी इस बात का पुख्ता जवाब नहीं है कि कब तक इन 17 गांवों का मैपिंग पोर्टल पर हो जाएगा।
एसडीएम कप्तानगंज विकाश चंद ने कहा, तहसील क्षेत्र के 17 गावों का मैपिंग फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर नहीं है। बिना गांव मैपिंग के उन गांवों के किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। पूर्व के एसडीएम द्वारा सुधार हेतु लिखे गए पत्र का अनुस्मारक पत्र मैने भी भिजवाया है। कब तक सुधार होगा इस संबंध में कुछ भी सटीक नहीं बताया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।