कृषक मित्रों को नहीं मिला प्रोत्साहन राशि, सौंपा ज्ञापन
पोटका के 85 कृषक मित्रों को एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं मिला है। एक बैठक में कृषक मित्रों ने कहा कि सरकार कृषि से संबंधित काम कराती है, लेकिन मजदूरी नहीं देती। उन्होंने निदेशक आत्मा को...

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के 85 कृषक मित्रों को एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि का भुगतान विभाग द्वारा नहीं मिला है। इस विषय में कृषक मित्रों की एक बैठक विश्वजीत गोप की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के समीप हुई। बैठक में कृषक मित्रों ने कहा कि सरकार द्वारा हमलोगों से कृषि से संबंधित काम लिया जाता है। काम के एवज में मजदूरी नहीं दी जाती है, कृषक मित्रों को केवल प्रोत्साहन राशि मिलता है। प्रोत्साहन राशि भी एक वर्ष में पुरा नहीं दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर एक मांगपत्र निदेशक आत्मा को सौंपा जाएगा। बैठक में ठाकुर दास हांसदा,शिव महाकुड़,साकरो मार्डी,राखी हेंब्रम, सुनीता महतो, सत्यनारायण मदीना, एकलव्य मदीना, झूमा रानी मंडल,लक्ष्मीमनि सरदार,सीता सरदार, बसंती सरदार,शितला सरदार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।