Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP Assistant Professor Exam Strict Ban on Mobiles and Gadgets

जिले में आज से 10 केंद्रों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

Meerut News - मेरठ में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इसमें मोबाइल, गैजेट्स, पेन ड्राइव और कैलकुलेटर पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। परीक्षा में 19,744...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
जिले में आज से 10 केंद्रों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

मेरठ। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की आज से शुरू हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में मोबाइल, गैजेट्स, पेन ड्राइव और कैलकुलेटर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। मेरठ में दस केंद्रों पर हो रही इस परीक्षा में दोनों दिन 19 हजार 744 अभ्यर्थियों शामिल होंगे। 9.30 से 11.30 और 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में पहले दिन 9872 अभ्यर्थियों पेपर देंगे। केंद्रों पर छात्रों को दो घंटे पहले प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन पेपर शुरू होने से 45 मिनट पहले दरवाजे बंद हो जाएंगे। छात्रों को प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त आईड या आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लानी होगी। डीआईओएस राजेश कुमार के अनुसार पेपर शुरू होने से 45 मिनट पहले छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में छात्र केंद्रों पर दो घंटे पहले अथवा निर्धारित अवधि में पहुंच जाएं।

----------

यह लाना प्रतिबंधित

मोबाइल फोन, टैबलेट, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डाटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर फोन, घड़ी, एटीएम कार्ड, विद्युत सामग्री या तार, धातु से बनी कोई भी सामग्री, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, मानचित्र, स्लाइड रूल्स और कागज पर बनी सारणी लाना प्रतिबंधित है।

-----------------

परीक्षा की सभी तैयारी हो गई हैं। छात्रों के प्रवेश पत्र पर जो निर्देश हैं, उनका पालन करें। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। निर्धारित समय के बाद किसी भी छात्र को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।

-बृजेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें