Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Raids Factory Producing Fake Musical Instruments Under Historic Brand

मेरठ : 100 साल पुरानी कंपनी के नाम से म्यूजिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

Meerut News - मेरठ पुलिस ने जली कोठी में एक फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां 100 साल पुरानी नादिर अली एंड कंपनी के नाम से नकली म्यूजिकल उपकरण बन रहे थे। पुलिस ने लाखों का सामान जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : 100 साल पुरानी कंपनी के नाम से म्यूजिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

मेरठ। मेरठ पुलिस ने जली कोठी में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 100 साल पुरानी नादिर अली एंड कंपनी के नाम से बनाए जा रहे नकली म्यूजिकल उपकरण की खेप बरामद की है। डीजीपी से शिकायत की गई थी और एसएसपी मेरठ को लिखित शिकायत दी गई थी। दो थानों की टीम लेकर सीओ कोतवाली ने मंगलवार शाम छापा मारा और गोदाम से लाखों का सामान बरामद किया। पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है और कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते छापेमारी कराने का आरोप लगाया है। जली कोठी निवासी फैज आफताब ने बताया उनकी जली कोठी में नादिर अली एंड कंपनी नाम से म्यूजिकल सामान बनाने की 100 साल पुरानी फर्म है। उनकी फर्म का इस्तेमाल कर कुछ लोग नकली सामान बनाकर बाजार में बेच रहे थे। पुलिस और आर्म्ड फोर्स में भी इस सामान को बेचने का प्रयास किया गया था। इस जानकारी पर कंपनी मैनेजर प्रदीप जोशी की ओर से शिकायत डीजीपी और मेरठ एसएसपी को दी गई थी। इसके बाद सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के नेतृत्व में देहली गेट और कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर मंगलवार शाम जली कोठी में फरहत मसूद के यहां दबिश दी गई। फैक्ट्री-गोदाम से पुलिस ने भारी संख्या में म्यूजिकल उपकरण बरामद किए, जिन पर नादिर अली एंड कंपनी की मुहर लगी थी। पुलिस ने सामान जब्त कर गोदाम सील किया। पुलिस ने फरहत मसूद और उसके राहिल फरहत को पकड़ा। पता चला फरहत मसूद की फर्म का नाम अली नादिर एंड कंपनी है। वह नादिर अली एंड कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। फरहत मसूज और राहिल फरहत को गिरफ्तार किया है।

फैज बोले, विदेशी कंपनी के भी सामान बना रहे

फैज आफताब ने आरोप लगाया फरहत मसूद विदेशी कंपनी डिप्लोमेट यूएसए नाम की विदेशी कंपनी के मुहर का इस्तेमाल कर नकली सामान बनाते हैं।

प्रॉपर्टी का विवाद बताया

फरहत मसूद ने बताया वह फैज के चाचा लगते हैं। बताया दोनों पक्ष में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। दबाव बनाने को कार्रवाई कराई है। बताया यहां जली कोठी में हर कोई म्यूजिकल सामान बनाता है और इस पर नादिर अली की मुहर लगाकर इस सामान को नादिर अली एंड कंपनी को दिया जाता है। साजिश के तहत यह कार्रवाई कराई गई है।

------------------------------

गोदाम सील करने का विरोध, हंगामा

पुलिस ने गोदाम सील की कार्रवाई शुरू की तो आरोपी पक्ष ने विरोध कर हंगामा कर दिया। पुलिस को बताया उनका बाकी सामान भी है, जो दूसरी फर्म को जाना है।

------------------------------

कहना इनका...

नादिर अली एंड कंपनी के मार्का का इस्तेमाल कर सामान बनाया जा रहा था। शिकायत पर दो थानों की टीम लेकर छापा मारा था। गोदाम सील किया है और सामान जब्त किया है। मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई की जा रही है -आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें