बजट 2025

आगामी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 का होगा। यह लगातार आठवीं बार है, जब बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद जून 2024 में नई सरकार का गठन हुआ था। इस नई सरकार में एक बार फिर वित्त मंत्रालय की कमान निर्मला सीतारमण सौंपी गई। इसके बाद वित्त मंत्री ने 23 जुलाई 2024 को नई सरकार का पहला आम बजट पेश किया। यह बजट मार्च 2025 तक के लिए था। अब एक फरवरी को जो बजट पेश किया जाएगा, उसकी अवधि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक की होगी। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार मिडिल क्लास के हित में कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इसके अलावा महिला, किसान और लाभार्थी वर्ग को फोकस में रखकर अहम ऐलान किए जा सकते हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए पेश किए जाने वाले आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव और दूसरे इनकम टैक्स एग्जेम्प्शंस के जरिए कंज्म्प्शन को बढ़ावा देने पर फोकस हो सकता है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण स्पेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए टैक्स इनसेंटिव्स भी ला सकती हैं। इसके अलावा, टैक्सपेयर्स दोनों टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ाए जाने की आस लगाए हुए हैं।

और पढ़ें
बजट समाचार 2025
बजट 2025: क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जंक फूड पर लगाएंगी ज्यादा टैक्सBudget 2025 Income Tax Slab Live: इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद में टैक्सपेयर्स, बजट भाषण पर निगाहbudget expectations 2025: नरेंद्र मोदी के बयान से मिडिल क्लास के सपनों को लगे पंख, इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद बढ़ीआज आने वाला है देश का बजट, शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं, फटाफट करें यहां चेकइंतजार खत्म: देश का बजट कल... मिडिल क्लास को मिल सकती हैं ये बड़ी सौगत, 10 बड़े ऐलान संभव
मार्केट अपडेट्सऔर पढ़ें