1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने जा रही है यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले
- Bonus Share: बीएसई को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाना है। इस बोनस इश्यू के लिए 30 जनवरी को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई।
Bonus Share: EFC (I) Ltd ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जा रहा है। इसके लिए अब रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले शेयरों का सिर्फ बंटवारा हुआ था।
14 फरवरी से पहले है रिकॉर्ड डेट
बीएसई को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाना है। इस बोनस इश्यू के लिए 30 जनवरी को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 11 फरवरी 2025, दिन मंगलवार है।
इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट दिया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, EFC (I) Ltd ने अपने शेयरों का बंटवारा 2023 में किया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 531 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 2 हफ्तों में यह स्टॉक 11 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। वहीं, 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले लोगों को अबतक 1.47 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें, तमाम उठा-पटक के बीच कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 1 साल में 212 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। बता दें, EFC (I) Ltd का 52 वीक हाई 716.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 303.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2643 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।