Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand gst team raid in dhanbad at many places

झारखंड में GST विभाग के ताबड़तोड़ ऐक्शन, व्यापारी के दर्जनभर ठिकानों पर छापा; क्या थी वजह

  • झारखंड में जीएसटी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ ऐक्शन लिया है। यहां एक व्यापारी के करीब दर्जनभर ठिकानों पर रेड मारी गई है। विभाग के अनुसार, यहां 150 करोड़ रुपयों का हेरफेर किया गया है, जिससे करोड़ों का टैक्स चोरी किया गया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 Feb 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में GST विभाग के ताबड़तोड़ ऐक्शन, व्यापारी के दर्जनभर ठिकानों पर छापा; क्या थी वजह

झारखंड के धनबाद में जीएसटी की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जमशेदपुर डीजीजीआई(डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की टीम धनबाद में शुक्रवार रात तक कोयला कारोबारी सौरभ सिंघल, उनके पार्टनर शिवम सिंह समेत अन्य के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी करती रही। अधिकारियों के अनुसार 25 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी में करीब 150 करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई है। इससे सरकार को 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता।

जानकारी के अनुसार, डीजीजीआई की टीम धनबाद में धैया रोड के हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303, 505 व 901 के साथ झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ राजा तालाब स्थित मां देवासर इंटर प्राइजेज, एमएस भगवती इंटरप्राइजेज, जय मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज और ट्रिनिटी फ्यूल में छापेमारी कर रही है। वहीं मटकुरिया में एक, केंदुआडीह में दो और तपोवन कॉलोनी में एक जगह छापे चल रहे हैं। हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 और 901 सौरभ सिंघल, 505 शिवम सिंह का बताया जा रहा है। टीम के पहुंचने के पहले सौरभ सिंघल, मनीष सिंह, रेसव सुरेश बंसल और मिथिलेश सिंह निकल गए थे। छापे में कई दस्तावेज मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें