Budget expectations 2025: नरेंद्र मोदी के बयान से मिडिल क्लास के सपनों को लगे पंख, इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद बढ़ी
- budget expectations 2025: आज बजट सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया था। कल उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करेंगे कि वो अपना आशीर्वाद गरीब और मिडिल क्लास पर बरसाएं। तभी से इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद और बढ़ गई।
budget expectations 2025: आज नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। मिडिल क्लास को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट से पहले एक बयान देकर टैक्सपेयर्स के सपनों को पंख दे दिया है। जिसके बाद से चर्चा जोरों पर होने लगी है कि क्या इनकम टैक्स में इस बार छूट मिलने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी।
क्या कुछ कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने?
कल बजट सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करुंगा कि वो अपना आशीर्वाद गरीब और मिडिल क्लास पर बरसाएं” इसके साथ ही उन्होंने 'innovation, inclusion and investment' शब्द का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से लग रहा है कि सरकार की तरफ से इन समूहों को टारगेट करने के लिए टैक्स में छूट के साथ-साथ कुछ नई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है।
न्यू टैक्स रिजीम में जुड़ सकता है नया स्लैब
देश के मिडिल क्लास को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम में नया टैक्स स्लैब जोड़ा जा सकता है। चर्चा है कि सरकार की तरफ से 25 से 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों के लिए 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब लाया जा सकता है। वहीं, 18 लाख से अधिक की आय वाले लोगों के लिए 30 प्रतिशत का टैक्स स्लैब रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन पर भी मिल सकती है छूट?
उम्मीद है कि सरकार की तरफ से एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन पर नए टैक्स रिजीम के तहत छूट दी जाए। इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। एक तरफ टैक्स में पैसा बचेगा, दूसरी तरफ उनका निवेश की बढ़ेगा।
न्यू टैक्स रिजीम के तहत मिलने वाले 3 लाख रुपये की छूट की सीमा को भी 5 लाख रुपये तक बढ़ाए जाने की चर्चा जोरों पर है। बता दें, कल राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने पीएम आवास योजना में 3 करोड़ और परिवारों जोड़ने की बात कही थी। इस योजना के तहत EWS, गरीब लोग और मिडिल क्लास ग्रुप-1 को सस्ते कीमत पर घर मिलता है।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।