Hindi Newsबिहार न्यूज़Student deprived of Bihar inter exam reached Human Rights Commission

इंटर परीक्षा से वंचित छात्रा पहुँची मानवाधिकार आयोग, आरोप- पहुंचते ही गेट बंद कर दिया

  • मुजफ्फरपुर जिले की एक छात्रा ने इंटर की परीक्षा से वंचित होने पर मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। छात्रा ने सेंटर कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
इंटर परीक्षा से वंचित छात्रा पहुँची मानवाधिकार आयोग, आरोप- पहुंचते ही गेट बंद कर दिया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर(12वीं बोर्ड) की परीक्षा शनिवार को शुरू हुई जिसमें देरी से पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एग्जाम से वंचित हो गईं। बच्चे रोते, चिल्लाते और हंगामा करते रह गए पर उनकी एक नहीं सुनी गई। नालंदा में एक छात्र ने परीक्षा छूटने पर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली तो समस्तीपुर में गेट तोड़कर अंदर जा रहे छात्रों को पुलिस ने डंडा मारकर खदेड़ दिया। मुजफ्फरपुर जिले की एक छात्रा ने परीक्षा से वंचित होने पर मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है।

मामला जिले के नितीश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का है, जहाँ समय से पहले ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। पीड़ित छात्रा रत्न प्रिया ने बताया कि वह समय पर पहुँच गई थी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुँचते ही देखा कि मुख्य द्वार बंद किया जा रहा था, जबकि घड़ी में 5 मिनट समय बचा था। उपस्थित पुलिसकर्मियों तथा केन्द्राधीक्षक स्वयं ने उसे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया जबकि उससे आगे वाले विद्यार्थियों को प्रवेश करने दिया गया था। सिर्फ उसे ही परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

प्रिया ने बताया किउसने काफी मिन्नत की लेकिन उसे द्वार के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पीड़िता के द्वारा परीक्षा केंद्र से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कुछ भी सुनने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित छात्रा ने मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी व नितीश्वर महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक के विरुद्ध राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में परिवाद दायर किया है।

ये भी पढ़ें:कुहासे ने थामी रफ्तार, इंटर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने से भड़के बच्चे

इस मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा परिस्थिति से अवगत होने के बावजूद कोई पहल नहीं करने के कारण एक छात्रा का एक वर्ष का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया, जो कही से भी उचित नहीं है। बहरहाल पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए आयोग में परिवाद दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें:लेट होने पर इंटर परीक्षा में एंट्री नहीं मिली, छात्राओं ने सड़क पर किया हंगामा
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में इंटर के परीक्षार्थियों पर पुलिस ने किया बलप्रयोग, कई चोटिल
अगला लेखऐप पर पढ़ें