बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने से आहत होकर नालंदा जिले के सोहसराय में एक छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बिहार के नालंदा जिले में इंटरमीडिएट (12वीं बोर्ड) परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत होकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले की है। मृतक छात्र का नाम सुमित कुमार (17) है। छात्र के फूफा रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में माइग्रेशन और टीसी जमा नहीं होने के कारण उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया था। इस कारण वह इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाया।
परिजन के अनुसार इंटर परीक्षा नहीं दे पाने के कारण वह बहुत परेशान था। इस बात की जानकारी उसने अपने दोस्त पीयूष को भी दी थी। छात्र सुमित शुक्रवार रात में घर से लाइब्रेरी जाने को कहकर निकल गया। फिर यहां आकर छत पर टहलने के लिए गया। इसी दौरान तीसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि किशोर ने छत से कूद कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है आवेदन मिलने पर मामले का खुलासा हो पाएगा। परिवार वालों का कहना है कि इस बार इंटर की परीक्षा देने से वंचित हो गया इस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।