Hindi Newsबिहार न्यूज़Nalanda student suicide jumping from roof due to not able to attend Bihar Intermediate exam

बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने से आहत होकर नालंदा जिले के सोहसराय में एक छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 1 Feb 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

बिहार के नालंदा जिले में इंटरमीडिएट (12वीं बोर्ड) परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत होकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले की है। मृतक छात्र का नाम सुमित कुमार (17) है। छात्र के फूफा रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में माइग्रेशन और टीसी जमा नहीं होने के कारण उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया था। इस कारण वह इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाया।

परिजन के अनुसार इंटर परीक्षा नहीं दे पाने के कारण वह बहुत परेशान था। इस बात की जानकारी उसने अपने दोस्त पीयूष को भी दी थी। छात्र सुमित शुक्रवार रात में घर से लाइब्रेरी जाने को कहकर निकल गया। फिर यहां आकर छत पर टहलने के लिए गया। इसी दौरान तीसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में इंटर परीक्षा शुरू, देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं, रोने लगीं छात्राएं

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि किशोर ने छत से कूद कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है आवेदन मिलने पर मामले का खुलासा हो पाएगा। परिवार वालों का कहना है कि इस बार इंटर की परीक्षा देने से वंचित हो गया इस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें