Hindi Newsबिहार न्यूज़Girls students ruckus on road after denied entry in Bihar inter exam reaching late

लेट होने पर इंटर परीक्षा में एंट्री नहीं मिली, छात्राओं ने सड़क पर किया हंगामा

बिहारशरीफ में लेट होने पर इंटर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल पाने से नाराज छात्राओं ने रोड जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 1 Feb 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
लेट होने पर इंटर परीक्षा में एंट्री नहीं मिली, छात्राओं ने सड़क पर किया हंगामा

बिहार के नालंदा में लेट होने पर इंटर परीक्षा से वंचित हुईं छात्राओं ने हंगामा कर दिया। बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचीं। उन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे वह गुस्सा हो गईं और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। वह नारेबाजी करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की मांग करने लगीं।

छात्राओं का आरोप है कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थीं। इसके बावजूद दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा हॉल में उन्हें घुसने नहीं दिया गया। वहीं, केंद्राधीक्षक का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर आई थीं, इस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में इंटर परीक्षा शुरू, देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं, रोने लगीं छात्राएं

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (12वीं एग्जाम) शनिवार से शुरू हुई। परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पूर्व में सख्त गाइडलाइन जारी की गई। पहली पाली में सुबह 9 बजे के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पर मनाही है। ठीक 9 बजे परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। इससे कई जगहों पर छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गए।

ये भी पढ़ें:बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में ली जा र ही है। नालंदा जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें छात्राओं के लिए 18 तो छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र हैं। बिहारशरीफ में 32, राजगीर में चार तो हिलसा अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल कला संकाय में 11 हजार 690, विज्ञान संकाय में 30 हजार 325, कॉमर्स में 340 तो वोकेशनल के लिए दो परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें