Hindi Newsबिहार न्यूज़Fog slowed down Inter examinee angry at not getting admission due to late arrival created ruckus

कुहासे ने थामी रफ्तार, देरी से आने पर प्रवेश नहीं मिलने से भड़के इंटर के परीक्षार्थी, किया हंगामा

  • बिहार में आज से इंटरमीडियएट की परीक्षा शुरू हो गयी है। सेंटर पर देरी से आने के कारण राज्य भर में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए। कहीं वे रोते हुए देखे गए तो कहीं हंगाम करने लगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
कुहासे ने थामी रफ्तार, देरी से आने पर प्रवेश नहीं मिलने से भड़के इंटर के परीक्षार्थी, किया हंगामा

बिहार में आज से इंटरमीडियएट की परीक्षा शुरू हो गयी है। सेंटर पर देरी से आने के कारण राज्य भर में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए। सुपौल के निर्मली स्थित नगर के कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित इंटरमीडिट की परीक्षा में परिक्षार्थियों को विलंब से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसको लेकर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थी पूजा कुमारी, पायल कुमारी सहित अन्य ने बताई की वह ठंड और कुहासा के कारण विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा। विलंब होने के कारण परीक्षा केंद्र पर मौजूद विक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर हो हंगामा करने लगे। लगातार छात्रों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की जिद करने लगा। इसके बाद अंत में केंद्राध्यक्ष को पुलिस बुलाना पड़ी। सूचना मिलते ही बीडीओ आरुषि शर्मा, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल सहित अन्य द्वारा अभिभावक व छात्रों को समझा बुझाकर प्रवेश द्वार को खाली कराया।

इधर बेतिया में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन दर्जनों की संख्या में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। सुबह 9:00 बजे ही नियम के अनुसार परीक्षा केदो पर दरवाजे को बंद कर दिया गया। जबकि 9:05 से लेकर 9:25 तक दर्जनों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। नगर के आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 9:05 के बाद 9:20 तक लगातार 7 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिसमें छह छात्र और एक छात्रा थी।

ये भी पढ़ें:बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

काफी मशक्कत करने इधर-उधर ताका झांकी करने के बावजूद भी उन्हें एंट्री नहीं मिल सकी। स्थानीय लोग की भीड़ भी इस दौरान इकट्ठा हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला। अंत में 9:35 के बाद परीक्षार्थी निराश होकर घर लौटकर गए। नियम के अनुसार 9:00 तक ही परीक्षा केदो के अंदर इंट्री है। लेकिन शनिवार को कोहरे की चादर लपेटे कड़ाके की ठंड में केंद्र पर पहुंचने में कई परीक्षार्थियों को देर हो गई जिसका खामीयाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ें:बिहार में इंटर परीक्षा शुरू, देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं, रोने लगीं छात्राएं
अगला लेखऐप पर पढ़ें