Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary calls Tejashwi Yadav Bauaa says Nitish converted Khatara Car into Mercedes

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को कहा बउआ, बोले- नीतीश ने खटारा गाड़ी को मर्सिडीज बनाया

सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बउआ हैं, उन्हें जो कुछ भी लिखकर दिया जाता है उसे सदन में आकर पढ़ देते हैं। उन्होंने क्रिकेट भी खेला तो पूरे करियर में कुल 37 रन ही बनाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 6 March 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को कहा बउआ, बोले- नीतीश ने खटारा गाड़ी को मर्सिडीज बनाया

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। उन्होंने तेजस्वी को बउआ बताया और कहा कि उन्हें जो कुछ भी लिखकर दिया जाता है, उसे सदन में आकर पढ़ देते हैं। सम्राट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें साल 2005 में खटारा गाड़ी मिली थी, जिसे उन्होंने मर्सिडीज में तब्दील किया। 20 सालों से वे बिहार को सींच रहे हैं। उनके नेतृत्व में बिहार हर मानकों पर तेजी से विकास कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर दो दिनों से चल रही चर्चा के बाद सरकार का उत्तर सदन में रखा। इस दौरान सीएम नीतीश भी सदन में मौजूद रहे। सम्राट के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों ने असंतोष जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।m

ये भी पढ़ें:'खटारा आदमी' ने 3.65 लाख शिक्षकों की बहाली कर दी, नीतीश के बचाव में बोले रामनाथ

सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी 34 साल के हैं, लेकिन मुख्यमंत्री 74 साल की आयु में भी उनसे चार गुना अधिक काम करते हैं। राज्य के विकास में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का कोई योगदान नहीं है। 1990 और 2005 के बीच बिहार में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खोला गया। अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, कई जिलों में खोल भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:खटारा सरकार क्यों चलेगी? नीतीश के जन्मदिन पर भी नहीं रुके तेजस्वी, कस दिया तंज

उन्होंने कहा कि लालू यादव ही कहा करते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता है और उन्होंने ही इस कथन को नहीं अपनाया। पहले रानी (राबड़ी देवी) को लाए और फिर राजकुमार (तेजस्वी) को लाना चाहते हैं। मगर बिहार की जनता रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होने देगी। सम्राट ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होने क्रिकेट भी खेला तो पूरे करियर में कुल महज 37 रन ही बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।